लखनऊ रिटायर्ड इंजीनियर बने साइबर ठगी का शिकार,डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 38 लाख हड़पे,ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी बताया,पीड़ित से कहा- आप पर मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज,कॉलर्स ने आधार कार्ड लीक होने की झूठी कहानी गढ़ी,खातों, संपत्ति की जानकारी लेकर रकम ट्रांसफर कराई,जानकीपुरम के 65 वर्षीय अश्वनी कुमार गुप्ता से ठगी,पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई जांच शुरू.









