रूस की FSB ने गैस पाइपलाइनों पर बम से हमला करने की योजना बना रहे चार नाबालिगों को किया गिरफ्तार पैसे का लालच देकर एक यूक्रेनी संपर्क के जरिए ऑनलाइन भर्ती किए गए इन नाबालिगों ने रूसी ऊर्जा और परिवहन बुनियादी ढांचे पर आगजनी भी की। अब इन्हें 20 साल तक की जेल हो सकती है।









