रूस ने भारत के कुडनकुलम यूनिट 3 के लिए दिया परमाणु ईंधन रोसाटॉम ने न्यूक्लियर पावर प्लांट की तीसरी बिजली इकाई के लिए भारत को परमाणु ईंधन पहुंचाया है। कुडनकुलम में दूसरे चरण की यूनिट्स इतिहास में पहली VVER-1000 रिएक्टर होंगी जो लॉन्च से 18 महीने के ईंधन चक्र पर संचालित होंगी, परमाणु सहयोग में यह एक अहम मील का पत्थर होगा।
रूस ने भारत के कुडनकुलम यूनिट 3 के लिए दिया परमाणु ईंधन
RELATED ARTICLES








