लखनऊ रेट्रो थीम को फिर से जिया शिव संस्कृति संस्था ने सर्द हवाओं ने जहां सभी को घरों में बंद कर रक्खा वही मिठू रॉय के नेतृत्व में शिव संस्कृति कला फाउंडेशन परिवार द्वारा आंग्ल नव वर्ष एवं रेट्रो रील महफिल गुजरे जमाने को फिर से जिंदा कर गीत संगीत नृत्य और भिन्न भिन्न खेल द्वारा एक पिकनिक मीट का आयोजन किया ये आयोजन नव निर्मित प्रेरणा स्थल में आयोजित हुआ।

आयोजन बहुत ही मनमोहक रहा पुराने गीतों पे आरक्षी,स्वाची ने नृत्य किया ,वही वास्तव में रेट्रो क्वीन वरिष्ठ पुनीता भटनागर, इंद्रा उपाध्याय,ऊषा अग्निहोत्री एवं सदस्यों ने झूमने वाला नृत्य किया संजया,अर्पिता, प्रवीणा, परिमल,निर्मल,आलिया,शिप्रा,अनीषा,सभी साथ रहे मंच संचालन rj विजय गुप्ता ने बेहतरीन तरीके से संभाला ,बबीता रेट्रो क्वीन रही, आरक्षी बेस्ट डांसर ,गेम्स में बच्चों ने जीत हासिल की और लक्की ड्रॉ विनर रही इंद्रा उपाध्याय ओर अतिथि कलाकार रोहिणी ने सुंदर नगमे गाकर लता जी की याद को जिन्दा किया आशिम रॉय ने संयोजन संभाला सभी के सहयोग और जलपान के साथ रेट्रो महफिल का सफल समापन हुआ।

SPECIAL THANKS TO-Mrs MITHU ROY








