आजमगढ़ दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में युवक को जेल भेजने के मामले में डीआईजी वैभव कृष्ण के आदेश पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बुधवार को बिलरियागंज थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष पर आरोप था कि उन्होंने दुष्कर्म के फर्जी मामले में बिना जांच किए और बिना साक्ष्य के ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शिकायत पर डीआईजी वैभव कृष्ण ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मामले की जांच की थी। डीआईजी ने इस मामले की विवेचना मऊ जिले के लिए स्थानांतरित कर दी है।