लखनऊ, 08 जुलाई। भाजपा ने लोकसभा निर्वाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लखनऊ उत्तर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। सोमवार को सायं डालीगंज स्थित मानस मंदिर परिसर में आयोजित विधान सभा स्तरीय मतदाता अभिनन्दन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहभागी बने। मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोराने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार का नारा साकार करने में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने दिन रात मेहनत की है। लखनऊ में भाजपा की जीत सही मायने में कार्यकर्ताओं की जीत है जिसका श्रेय क्षेत्रीय जनता, मतदाताओं, पार्टी कार्यकर्त्ताओं और आप सबको जाता है। उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
भाजपा महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों को जीत का असली नायक बताया। कहा कि लगातार तीसरी बार राजनाथ जी को सम्मानित जीत दिलाकर जिस विश्वास के साथ आप सबने लोकसभा भेजा है उसे पूरा करने के लिए वे वचनबद्ध हैं।