लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ी 13.16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड.पकड़ी गई हाइड्रोपोनिक वीड की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में है 13 करोड़.एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX-105 से बैंकॉक से आ रहा था 13 करोड़ का नशीला पदार्थ.मोहम्मद इमरान और मणिकांत निवासीगण जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश की हुई गिरफ्तारी.पूछताछ में मोहम्मद इमरान (यात्री) ने किया खुलासा बैंकॉक में एक व्यक्ति ने उसे एक बैग दिया था, जिसे लखनऊ में समीर नामक व्यक्ति को सौंपना था. जांच में जुटा इमिग्रेशन डिपार्टमेंट









