दिल्ली से लखनऊ जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-837 में मंगलवार शाम उस समय हंगामा हो गया जब एक यात्री ने अन्य सवारियों से झगड़ा कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर की शाम करीब 6:48 बजे फ्लाइट के विलंबित होने पर उनके बगल में बैठे यात्री ने बिना कारण जोर-जोर से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने और अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो वह यात्री हाथापाई और धक्का-मुक्की पर उतर आया।
स्थिति बिगड़ती देख विमान के क्रू मेंबर्स ने आरोपी यात्री की पहचान समद अली के रूप में की और उसे पीछे की सीट पर बैठाया। घटना की सूचना मिलने पर थाना सरोजनीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनसीआर संख्या 105/2025 धारा 115(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी समद अली, पुत्र मोहम्मद इस्लाम, निवासी ग्राम रज्जीपुर थाना हथगांव, जनपद फतेहपुर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की गई है। उसे धारा 170/135/126 बीएनएसएस में चालान कर दिया गया है।










