थाना चिनहट लखनऊ कमिश्नरेट में मिशन शक्ति के दावे हुए खोखले रेप पीड़िता न्याय को लेकर चिनहट थाना का लगा रही है चक्कर प्रशांत पांडे नाम का युवक ने महिला को नौकरी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण मनबढ़ युवक बताता है अपने आपको रसूखदारों से अच्छी पकड़.. जिसके चलते पुलिस कार्रवाई करने से कर रही है अनदेखी पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं जागी और कार्रवाई करने का नाम पर दिख रही है ठेंगा बलात्कार पीड़िता का 10 दिन भी जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा आखिरकार योगी जी के मंसूबे पर क्यों पानी फेर रही है चिनहट पुलिस क्या केवल दिखावा है ,मिशन शक्ति के नाम पर महिला सुरक्षा? पुलिस के कार्य शैली पर उठे सवाल? पुलिस को शिकायत करने के बाद सुनवाई न होने पर , पीड़िता ने आईजीआरएस के माध्यम से किया शिकायत










