जनपद लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने की घटना के संबंध में उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर द्वारा अवगत कराया गया कि घटना में घायल हुये 10 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है जो की 03 मंजिला बताया जा रहा है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित है। SDM सरोजनी नगर अपनी टीम के साथ मौके पर है तथा ADM F/R मौके पर पहुँच रहे है।
पुलिस के साथ दमकल की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 20 लोग निकले गए हैं। इसमें एक की मौत हो चुकी है। 3 की हालात बेहद गंभीर है।