Friday, November 21, 2025
spot_img
20 C
Lucknow
Friday, November 21, 2025
spot_img
Homeप्रदेशलखनऊ कौशल महोत्सव 2025: मूसलाधार बारिश के बावजूद नहीं तोड़ सारी युवाओं...

लखनऊ कौशल महोत्सव 2025: मूसलाधार बारिश के बावजूद नहीं तोड़ सारी युवाओं का हौसला

लखनऊ 17 सितंबर 2025 माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी जी के सहयोग से लखनऊ कौशल महोत्सव 2025 ने कठिन मौसम परिस्थितियों के बावजूद रोजगार और अवसरों का नया अध्याय लिखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होना था किंतु भारी वर्षा के कारण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह भारी वर्षा के बावजूद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और जल भराव के कारण हो रही असुविधाओं को व्यवस्थित कराने में प्रयासरत दिखे। इस अवसर पर नीरज सिंह ने अवगत कराया की बड़ी संख्या में युवाओं को लखनऊ कौशल महोत्सव की जानकारी सोशल मीडिया और मोबाइल मैसेज के माध्यम से पहुंचाई गई थी जिसके परिणाम स्वरूप
कुल 30,387 युवाओं ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पंजीकरण किया।
14,400 साक्षात्कार सम्पन्न हुए।
8,124 उम्मीदवारों का चयन इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएफएसआई, लॉजिस्टिक्स, आईटी-आईटीईएस और ऑटोमोटिव जैसे विविध क्षेत्रों में हुआ।
युवाओं को मिला सर्वाधिक पैकेज ₹4.8 लाख वार्षिक तक पहुँचा।
यह केवल संख्या नहीं हैं, बल्कि इस बात का प्रमाण हैं कि सही मार्गदर्शन और प्लेटफ़ॉर्म मिलने पर भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखता है।

महानगर युवा मोर्चा द्वारा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर 75 यूनिट ब्लड दिया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह उपाध्यक्ष बज बहादुर,नीरज सिंह महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शिविर का शुभारंभ किया।

मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि सभी अभ्यर्थियों का ऑनबोर्डिंग निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूरा किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार किसी भी प्रकार की सहायता हेतु टोल-फ्री नंबर 1800 123 9626 / +91 88000 55555 पर संपर्क कर सकते हैं।

उद्योग और संस्थानों की व्यापक भागीदारी महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ और संस्थाएँ शामिल हुईं, जिन्होंने 20 से अधिक सेक्टरों में अवसर उपलब्ध कराए। ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, बीएफएसआई, स्वास्थ्य सेवा, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स जैसे क्षेत्रों ने युवाओं को आकर्षक विकल्प प्रदान किए।
कई केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (CPSUs) — जैसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इंजन मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (BEML), मिधानी, मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, और ONGC — भी इस आयोजन में शामिल हुए।
इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री, श्री जयन्त चौधरी जी ने कहा:
“लखनऊ कौशल महोत्सव ने साबित किया है कि भारत का युवा प्रतिभा, आत्मविश्वास और परिश्रम में किसी से पीछे नहीं है। मूसलाधार बारिश जैसी चुनौतियों के बीच भी युवाओं का उत्साह और भागीदारी बताती है कि भविष्य का भारत अवसरों और कौशल से निर्मित होगा। 8,000 से अधिक चयन और 4.8 लाख रुपये तक का पैकेज इस महोत्सव की सफलता का साक्ष्य है।“
विशेष रूप से, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर, जैसा वचन दिया गया था, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने युवाओं के लिए 7,500 से अधिक अवसर उपलब्ध कराए गए हैं। यह महोत्सव हमारे उस संकल्प को और मजबूत करता है कि हर युवा को अपनी क्षमता के अनुरूप अवसर मिले और वह विकसित भारत @2047 की यात्रा में सक्रिय भागीदार बने।”
इस अवसर पर आयोजन में सहयोग और निवेदन की भूमिका में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के संयुक्त सचिव शैल मालगे, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के मुख्य वित्त अधिकारी राजेश स्वाईका, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेद्वी, विधायक मुकेश शर्मा , ओ पी श्रीवास्तव, उमेश द्विवेदी , जिला अध्यक्ष विजय मौर्य जी, महामंत्री पुष्कर शुक्ला, संयुक्त सचिव कौशल विकास, भारत सरकार श्री शैल श्री मल्गे जी एवं उनकी टीम, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन बिरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश तिवारी , उपस्थित रहे।

महोत्सव के दौरान फ्यूचर स्किल्स ज़ोन की भी स्थापना की गई, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते करियर क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त, इंडिया स्किल्स 2025 के लिए पंजीकरण की शुरुआत लखनऊ से की गई, जिससे युवा प्रतिभाओं को WorldSkills International प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!