आज भागीदारी भवन, गोमती नगर में लखनऊ जिला एवं महानगर की शक्ति केंद्र प्रवासी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि सभी शक्ति केंद्र प्रवासी वरिष्ठ कार्यकर्ता है। सभी शक्ति केंद्र स्तर पर अपने बूथो को मजबूत करें। प्रत्येक बूथ पर मजबूत टीम बन सके इसके लिए प्राथमिक सदस्यों, सक्रिय सदस्यों बूथ कमेटी पन्ना प्रमुख और बूथ के सभी कार्यकर्ताओं की पार्टी अभियानों में जिम्मेदारियां दे और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि 23 जून को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 25 जून को आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में याद करते हुए लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान, संगोष्ठी और प्रदर्शनी लगानी है। 29 जून को बूथ स्तर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने हैं और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी प्रत्येक बूथ स्तर पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। इसके बाद पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 10 पौधे लगाने है और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी है। सभी कार्यकर्ताओं को अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाने की प्रेरणा दी। इन सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर प्रभावी रूप से करने के लिए 27 जून को शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय , प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंबक त्रिपाठी ,क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा , वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा , जिला अध्यक्ष विजय मौर्य, अभियान संयोजक यू एन पांडे, अभिषेक खरे एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।