लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी का जन्म दिवस लखनऊ महानगर कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। प्रातः सुजानपुरा आलमबाग स्थित कार्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारीयों ने पहुंचकर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन के अवसर पर 51 किलो बूंदी के लड्डू का केक भी काटा गया।
अपराह्न महानगर अध्यक्ष केसरबाग स्थित कार्यालय पहुंचे जहां बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं व संगठनोंके प्रतिनिधियों ने अपने लोकप्रिय नेता को जन्मदिन के अवसर पर पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट किए।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा ,विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, ओपी श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला, राजेश्वर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, अंजनी श्रीवास्तव रजनीश गुप्ता सहित वरिष्ठ पदाधिकारी ने भी शुभकामनाएं दी।