
लखनऊ 04 JANUARY 2026 सहकारिता भवन वरिष्ठ जन योद्धा सम्मान कार्यक्रम निश्चित हुआ है,सीनियर सिटीजन जिन्होंने अपनी आयु घर परिवार समाज की जिम्मेदारियां बखूबी निभायी, कठिन परिश्रम उत्तम कार्य शैली अपनायी एक योद्धा की तरह एक उम्र के बाद वह असहाय न हो, उनकी केयर देखभाल परिवार समाज की नैतिक जिम्मेदारी है, वह आदरणीय हैँ, अमूल्य धरोहर हैं, योद्धा सम्मान उन समाज सेवी महिलाओ के लिये जो घर, परिवार, समाज में सन्तुलन बना कर सनातन, कला, साहित्य,संगीत, संस्कृति, लोकहितकारी कार्य,एन0जी0ओ0 एवं फाउंडेशन के माध्यम से निरन्तर तन, मन, धन, से समर्पित समाज की विकास धारा में बराबर अपनी सहभागिता दे रही हैं, विविध शैक्षिक आयामो की सुदृढ स्तम्भ हैं
अत्यंत सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों पुरुष व महिला का आज सहकारिता भवन में सम्मान किया गया इस कार्यक्रम का उद्घाटन मिशन मोदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रामगोपाल काका जी द्वारा द्वीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया समाज के विभिन्न वर्गों शिक्षाविद, समाजसेवी, पर्यावरणविद् ,समाज कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित वरिष्ठ जनों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में रामगोपाल काका जी द्वारा विशेष तौर पर श्रीमती मिठू राय, श्रीमती इंदिरा उपाध्याय, श्रीमती ममता जिंदल,श्रीमती सुमति गुप्ता को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया




नृत्य, योग का मनोहारी कार्यक्रम भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से महिलाएं एवं बच्चों ने अपने हुनर द्वारा उपस्थित लोगों को आकर्षित किया उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पुनीता भटनागर के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफल रहा इस कार्यक्रम में लोगों की तन मन धन से सहभागिता रही है जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती योगिनी नीलम शर्मा जो की व्यक्तिगत कार्य के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी किंतु उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहकारिता भवन हॉल का किराया ₹ -35000/-अपनी तरफ से कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए दिया इसके अलावा कई संस्थानों द्वारा महिलाओं के विकास एवं रोजगार के लिए धन आर्थिक सहयोग किया गया








