लखनऊ के बेगम हजरतगंज महल पार्क में हरियाली अड्डा लखनऊ ग्रुप की प्लांट मीट का आयोजन किया गया लखनऊ के विभिन्न हिस्सों से आए गार्डनिंग लवर ने प्लांट्स और सीड्स का आदान-प्रदान करके इस मीट को ख़ास बनाया इस अवसर पर प्लांट एक्सचेंज भी किया गया जिसमें मुख्य रूप से पान प्लांट, स्थल कमल ,गुड़हल, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट की कई वैराइटीज, मॉर्निंग ग्लोरी. अडेनियम,नागचंपा, साइकस, एरिकापाम,मॉन्स्टेरा,ब्रोकन हार्ट ,करी प्लांट कैक्टस गार्लिक वाइन एवं कई तरह के बीच वह नींबू आदि एक्सचेंज किए गए
इस कार्यक्रम में प्लांट क्वीज गेम्स भी आयोजित किया गया जिसमें जीतने वालों को एक सुंदर प्लांट गिफ्ट में दिया गया जिसमें मुख्य रूप से मृणालिनी गुप्ता,लीना वर्मा,ने भागीदारी की निरुपमा गुप्ता ने अपने स्वरचित कविता से सब का मन मोह लिया इन सबसे प्लांट मीट दिल को छूने वाला बन गया इस बार प्लांट मीटअप में करीब 90 से अधिक प्लांट लवर आए थे जिसमें काफी संख्या में युवा भी पहली बार प्लांट मीट में शामिल हुए
श्री राहुल गिरी के अथक प्रयास से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस संदर्भ में श्हुल गिरी ने बताया कि उनका प्रयास समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति बढ़ावा देना युवाओं और बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देना उनका मुख्य उद्देश्य है और इस कार्यक्रम से लोगों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है एवं लोगों में उत्साह दिखा जो भविष्य में एक सुनहरे समाज के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाएगा










