लखनऊ लाइफ सपोर्ट दवाओं को ओवररेट में बेचकर मोदी-योगी सरकार की मंशा में पानी फेर रहा टेढ़ीपुलिया स्थित “भारतीय जन औषधि केंद्र” का संचालक, आम जनमानस में भारी आक्रोश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया के पास स्थित भारतीय जन औषधि केंद्र में ओवर रेट चरम पर है यहां पर Bri-Lepsy 100 नामक दवा 161 रुपए और 339 रुपए, दो प्रिंट रेट में थी और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि दोनों प्रिंट रेट की दवा को 232 रुपए में बेचा जा रहा है और जब पर्चे में मिलान कर ग्राहक सत्येंद्र राय संचालक से पूछते हैं कि आखिर 161 रुपए प्रिंट रेट वाली दवा को 232 रुपए में किस कानून के तहत आप बेच रहे हैं तो इस पर भारतीय जन औषधि केंद्र, टेढ़ी पुलिया-लखनऊ के संचालक द्वारा कहा जाता है कि वैसे भी इस दवा का अभाव है ऊपर से हम आपको बिल भी दे रहे हैं, अगर आपको लेना है तो लीजिए अन्यथा जाइए इससे कम में दवा नहीं मिलेगी।
मोदी योगी सरकार की मंशा में पानी फेर रहे भारतीय जन औषधि केंद्र के संचालक की यह हरकत कहीं ना कहीं आम जनमानस को लगातार प्रताड़ित कर रही है।