अम्बेडकरनगर 02 JANUARY 2026 सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से दबंग कर रहे सरकारी जमीनों पर कब्जा लेखपाल की सांठगांठ से तालाबों,खलिहानों और घूर गड्ढा की जमीनो पर दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा जिम्मेदार मौन जिम्मेदारों से शिकायत के बाद भी दबंगों और भ्रष्ट लेखपाल पर नहीं की जा रही कार्यवाही|लेखपाल शिकायतकर्ता को देता है शिकायतकर्ता का काम न करने की धमकी दिखाता है अपनी राजनैतिक पहुंच का रौब|पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक यादव के संरक्षण में चल रहा सरकारी जमीनों पर कब्जे का खेल क्षेत्रीय लोग परेशान|तहसील आलापुर अंतर्गत आने वाले गांव अमोल बुजुर्ग में किया जा रहा सरकारी जमीनों पर कब्जा पूर्व क्षेत्रीय लेखपाल को भी मिल रहा हिस्सा|
जिसका खसरा नंबर 675ख 830ग 863,1051क,1153ख,1151ग,1325क,1556,1576म है।।
इन तालाबों का अस्तित्व खत्म हो चुका है सभी पर अवैध कब्जे हो चुके हैं
किसी बड़े घटना का तहसील प्रशासन इंतजार कर रहा है।प्रशाशन कराए मामले की निष्पक्ष जांच खुल जाएगा पूरा मामला|








