लखनऊ उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र से पहले राजधानी लखनऊ में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
इससे पहले वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि योगी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विकास कार्यक्रमों को और गति मिलेगी।
वहीं, मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह परंपरा रही है कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानमंडल की बैठक होती है, जिसमें मुख्यमंत्री सभी को मार्गदर्शन देते हैं।
भाजपा प्रदेश के वरिष्ठ नेता स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है, जबकि भाजपा विकास के एजेंडे के साथ सदन में जाएगी।
उधर, भाजपा नेता कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी दी कि विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को ‘वंदे मातरम्’ पर विशेष चर्चा होगी, क्योंकि इसके 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं।
कुल मिलाकर, विधानसभा सत्र से पहले सरकार और संगठन दोनों स्तरों पर रणनीति तय करने की कवायद तेज हो गई है, जबकि सत्र में विकास और बजट को लेकर सत्ता पक्ष आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दे रहा है।










