Monday, November 3, 2025
spot_img
20 C
Lucknow
Monday, November 3, 2025
spot_img
Homeप्रदेशव्यापारी नेता राजेश सोनी जॉइंट कमिश्नर लखनऊ लॉ-ऑर्डर के साथ सर्राफा व्यापारियों...

व्यापारी नेता राजेश सोनी जॉइंट कमिश्नर लखनऊ लॉ-ऑर्डर के साथ सर्राफा व्यापारियों की समस्या पर बैठक की

लखनऊ राजेश सोनी प्रदेश अध्यक्ष-आदर्श व्यापारी एसोसिएशन,प्रदेश महासचिव-ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन.व्यापारियों की प्रतिनिधि मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक ज्वाइन कमिश्नर लॉ-आर्डर लखनऊ कमिश्नरेट श्री बबलू कुमार के साथ उनके कार्यालय में आयोजित की गई उक्त बैठक में लखनऊ महानगर के प्रमुख सर्राफा व्यापारियों के साथ घटी घटनाओं और सर्राफा व्यापारियों के साथ धारा 411/412 के अंतर्गत हुई कार्यवाही, सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा, लखनऊ महानगर के प्रमुख चौराहों पर अतिक्रमण, लखनऊ महानगर के प्रमुख सर्राफा बाजारों में समुचित पुलिस गश्त आदि महत्वपूर्ण विषयों को लेकर एक अति महत्वपूर्ण बैठक जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर लखनऊ कमिश्नरेट श्री बबलू कुमार के साथ उनके कार्यालय में आयोजित की गई उक्त बैठक में हमारे संगठन के पदाधिकारी द्वारा सराफा हितों में कई मुद्दे उठाए गए.

इस बैठक में मुख्य रूप से सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा अतिक्रमण टप्पा बाजी, चोरी आदि के विषय पर वार्ता की गई इसमें व्यापारियों ने इस मुद्दे को उठाया कि सर्राफा व्यापारियों के साथ हुए किसी भी प्रकार के घटनाओं को स्थानीय प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रही है तथा सर्राफा व्यापारी अपनी सुरक्षा खुद करने में मजबूर है शासन द्वारा सर्राफा व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने संबंधी कार्य भी ठंडा बस्ती में चला गया है व्यापारियों के हितों को अनदेखा किया जा रहा है प्रत्येक बार प्रशासनके साथ नियमित बैठकें की जा रही है पर कोई भी महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया जा रहा है क्योंकि संबंधित अधिकारी जिनको निर्देशित किया जाता है वह उसे पर कार्रवाई करने के लापरवाही कर रहे हैं जिसके कारण व्यापारियों में रोज व्याप्त है लखनऊ के ट्रांस गोमती एरिया में खासकर मुंशी पुलिया, भूतनाथ मार्केट,कानपुर रोड अलीगंज आदि सर्राफा व्यापारियों के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है ,जिलों में भी घटनाएं बढ़ रही है

सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि स्थानीय थाना और चौकिया में तथाकथित पत्रकार दलाली के कार्य में व्यस्त रहते हैं जिसमें मुख्य तौर पर मुंशी पुलिया ,भूतनाथ एवं गाजीपुर थाने में साथ गोमती नगर में भी इनकी गतिविधियां देख गई है इसमें प्रमुख रूप से एक तथाकथित पत्रकार जो कि अपने को स्थानीय चैनल का क्राइम रिपोर्टर बताता है रंजीत नाम के इसत थाकथित पत्रकार क्राइम रिपोर्टिंग की आड़ दलाली करने का प्रयास करता है इस पत्रकार की वाइट कलर की मारुति मारुति डिजायर गाड़ी अक्सर मुंशी पुलिया चौराहे के आसपास दिखती है जिस पर क्राइम रिपोर्टर लिखा हुआ है इस व्यक्ति ने डालीगंज प्रयास किया था किंतु सफल न होने पर दुष्प्रचार में जुटा है

पुलिस प्रशासन से बैठक के संदर्भ में व्यापारी नेता राजेश सोनी जी ने बताया कि दिन पर दिन मामला गंभीर होता चला जा रहा है और कुछ एक भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों जो कि शासन प्रशासन खासतौर पर स्थानीय प्रशासन में बैठे हैं स्थिति को गंभीर बना रहे हैं ,मुख्यमंत्री जी के छवि को धूमिल कर रहे हैं ,तथा सबसे ज्यादा शिकार सर्राफा व्यापारी क्राइम का हो रहा है जिस पर अब ठोस कार्रवाई करना अति आवश्यक है इसीलिए सभी व्यापारी बंधुओ ने यह निश्चित किया है कि शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई जाए तथा भ्रष्ट एवं नकारा अधिकारी व कर्मचारियों की पोल खोल कर शासन को गंभीर कार्रवाई करना के लिए बाध्य किया हो, व्यापारी नेता श्री राजेश सोनी जी ने बताया कि निम्न स्तर के कुछ कर्मचारी ही इस तरह के कार्यों में लिप्त है जिसके कारण प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है , यह समय आ गया है कि उच्च अधिकारी इन घटनाओं का संज्ञान ले एवं व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों की हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई करें जिससे ला -ऑर्डर व्याप्त हो तथा व्यापारी वर्ग सुगमतापूर्वक व्यापार कर सके तथा नागरिकों को भी इसका लाभ प्राप्त हो ,व्यापारी नेता श्री राजेश सोनी ने हमारे संवाददाता को बताया की भेंटवार्ता काफी सफल रही तथा जॉइंट कमिश्नर ला-आर्डर ने आश्वासन दिया है कि तत्काल इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!