देश के लिए शहीद हुए सतीश कुमार की बेटी को शादी में अपने पिता की कमी महसूस न हो, इसके लिए CRPF के एक अफसर ने पिता का फर्ज निभाया।
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के DIG कोमल सिंह और उनकी टीम ने हरियाणा के जींद जिले के उचाना के छातर गांव में शहीद सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया।
सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हो गए थे। उनकी बेटी की शादी में CRPF के अफसरों ने पूरी जिम्मेदारी निभाई। वधू पक्ष द्वारा बारात का जोरदार स्वागत किया गया और DIG कोमल सिंह ने पिता का स्थान लेते हुए कन्यादान किया।
इस दौरान CRPF के डिप्टी कमांडेंट वेदपाल, असिस्टेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार और अन्य जवान भी मौजूद थे। पूरे गांव ने शहीद सतीश की बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया।