स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी, अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी जी के 91वें बलिदान दिवस पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा ने झंडेवाला पार्क, अमीनाबाद स्थित उनकी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र के प्रति उनके अतुल्य योगदान को नमन किया।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, झंडा सत्याग्रह के नायक अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने मात्र 32 वर्ष की उम्र में हंसते-हंसते भारत माता की जय जय कार करते हुए देश के लिए अपना बलिदान दिया। आज उनके बलिदान दिवस पर उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं। गुलाब सिंह जी जैसे सच्चे सपूतों के बलिदान के कारण ही आज आजाद भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत माता का तिरंगा आज पूरे विश्व में लहरा रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वदेशी अपनाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके लिए मैं आप सब से भी आवाहन करता हूं कि आप सब भी स्वदेशी अपनाए, यह हमारे सभी वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने भारत माता को गुलामियों की जंजीरों से मुक्त करने के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया था।
आनंद द्विवेदी ने कहा कि गुलाब सिंह लोधी जी का बलिदान हम सभी को यह संदेश देता है कि मातृभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं। उनका अदम्य साहस और देशभक्ति सदैव नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, गिरीश गुप्ता, किशन कुमार लोधी, रजनीश गुप्ता, मान सिंह , रामशंकर राजपूत, कुमकुम राजपूत सहित मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण एवं अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।









