लखनऊ 21 DEC 2025 कैफी आजमी अकेडमी के तत्वावधान में श्री करुणा शंकर की उपन्यास -यात्रा की बात’ एवं डॉ अंजलि अस्थाना का कविता संग्रह – ‘तुम्हारे लिए’ इन दो पुस्तकों का विमोचन पद्मश्री डॉ . विद्या विंदू सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार श्री संजीव जैसवाल,प्रो .यशवंत वीरोदय , वरिष्ठ कवि श्री कमल किशोर ‘भावुक’ के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया

उपन्यास पर अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ विद्या विंदू जी ने कहा कि – दोनों ही पुस्तकें गहन अनुभव एवं संघर्ष के उपरांत लिखी गई है। कविताएं एवं उपन्यास दोनों ही पुस्तकें जीवन की जीवंतता की बात करती हैं।
डॉ अंजलि अस्थान जी द्वारा कृत तुम्हारे लिए काव्य संग्रह के विमोचन के अवसर पर अपनी काव्य संग्रह के विषय पर जानकारी मंच से साझा कर रही है
श्री करुणा शंकर जी द्वारा कृत यात्रा की बात उपन्यास मंच से साझा किया एवं अपने उपन्यास के विषय पर दर्शकों को संक्षेप में जानकारी दी
श्री संजीव जैसवाल ‘संजय’जी ने- ‘तुम्हारे लिए’ और ‘यात्रा की बात’ पर बात करते हुए कहा कि करुणा जी का जिहाद कुछ अलग तरह से वर्णित है, जिसमें युवा दंगों को खत्म करने के लि ए युवा अपनी गर्दन कटवाने के लिए भी तैयार है साथ ही अंजलि की कविताएं बीज रूप में है, जिनमें दरख़्त बनने की पूरी सम्भावना है।
प्रो यशवंत वीरोदय जी ने कहा कि अंजलि की कविताएं में यूवा पीढ़ी के लिए संदेश, संवेदनाएं है।उन्होंने का कि दोनों ही किताबों में खास बात यह है कि लेखक उजाले से अंधेरे की ओर जाने का ख़तरा उठाते हैं और फिर उजाले को रचते हैं। ये बड़ी बात है।
इस अवसर पर कवि श्री कमल किशोर ‘भावुक’ जी ने कहा कि – अंजलि की कविताएं यूवा मन के सपनों को साकार करने की राह दिखाती हैं। एक जागरण का संकेत है।
इस अवसर पर पाठक वर्ग में से अदिति उमराव, गुड्डा भईया , एवं टी आर रावत ने भी अपनी बात रखी ।
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन डॉ भरत मिश्र ने किया ।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठजन, समाजसेवी , विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।










