मथुरा- श्री बांकेबिहारी कॉरिडोर निर्माण का रास्ता हुआ और साफ।वृंदावन में कॉरिडोर के लिए दूसरी रजिस्ट्री पूरी।ठाकुर श्री बांकेबिहारीजी के नाम हुई 1.85 करोड़ की जमीन।322.32 वर्ग मीटर भूमि कॉरिडोर निर्माण के लिए खरीदी गई।कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण की मौजूदगी में हुई रजिस्ट्री।जिलाधिकारी सीपी सिंह रहे मौके पर मौजूद।अगले माह 32 और संपत्तियों की रजिस्ट्री की तैयारी।बिहारीपुरा क्षेत्र की संपत्ति कॉरिडोर में होगी शामिल।भव्य-दिव्य श्री बांकेबिहारी कॉरिडोर की प्रक्रिया तेज।मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात की तैयारी।









