लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरदार पटेल के सपनों के अनुरूप समाज के हर वर्ग में एकता देशभक्ति और राष्ट्र सेवा की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से 31 अक्टूबर को सरदार@150 यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 अक्टूबर को यूनिटी पदयात्रा से आरंभ होकर विभिन्न आयोजन और पदयात्राएं 25 नवंबर तक चलेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर 26 नवंबर से 6 दिसंबर के दौरान 152 किलोमीटर की पदयात्रा पटेल जी के जन्म स्थल करमसद से स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी, केवडिया तक आयोजित की जाएगी।
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8-10 किमी लंबी पदयात्रा होगी।
पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहौल बनाने के लिए स्कूल, कॉलेजों में अलग-अलग प्री ईवेंट गतिविधियां, जैसे कि निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के बीच नशामुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन, “गर्व से स्वदेशी” संकल्प भी दिलवाए जाएंगे।
इस दौरान योग एवं हेल्थ शिविरों के साथ क्षेत्र में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन होगा। पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण होगा।
सुरेश खन्ना ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल की विचारधारा और कार्यशैली के अनुरूप विभिन्न आयोजनों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करैगे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभायेंगे। सभी आयोजनों में युवाओं की सहभागिता और भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
नैमिषारण्य विशिष्ट अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष लखनऊ प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, जिला अध्यक्ष विजय मौर्या, विधायक योगेश शुक्ला, अमरेश रावत, जया देवी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।









