लखनऊ आज 10 दिसंबर को “सर्व हिन्दू सामूहिक विवाह कार्यक्रम” संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में 2 युगल जोड़ी पहेली आयुo पूनम कुमारी गुप्ता संग चिरंजीव विष्णु वैश्य एवम्, दूसरी आयुo पायल निषाद संग चिरंजीव सौरभ निषाद का विधि विधान से अग्रवाल कॉलेज मोतीनगर लखनऊ के प्रांगड़ में विवाह पूर्ण हुआ।
सर्वहिन्दू सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी समाज के कई बंधुओं ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वर कन्या को आशीर्वाद दिया।
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल , व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, सीतापुर M L C पवन सिंह चौहान और उप मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती नमिता पाठक ने बच्चों को आशीर्वाद दिया उनके गृहस्थ जीवन की मंगल कामना की,कन्या और वर पक्ष के रिश्तेदारों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।
बहुत ही धूमधाम के साथ बैंड बजे के साथ दोनों वर पक्ष का प्रांगड़ में प्रस्थान पर भव्य स्वागत किया गया। गायत्री पद्धति से विवाह पूजा की गई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ओम अग्रवाल और टीम सदस्य ज्योति गुप्ता अंजली सिंह अजयलक्ष्मी यादव, इंद्रा उपाध्याय, विनय माहेश्वरी, रवींद्र गांधी, एडवोकेट अंजू गुप्ता, वंदना लिखारी,अखिलेश निगम और मधु जैन ने कार्यक्रम की कमान संभाल के कर्मक्रम को सफल बनाया।










