लखनऊ सावन महीने के चतुर्थ सोमवार को राजधानी में होगी महादेव की विशेष पूजा अर्चना चौक स्थित कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में दिखेगा अद्भुत नजारा महादेव करेंगे नगर का भ्रमण भोलेनाथ को पुलिस देगी गार्ड ऑफ ऑनर प्रशासनिक घोड़े होमगार्ड का बैंड हाथी ऊंट ब्रास बैंड बग्घी संघ निकलेगी सवारी शहर में द्वितीय बार पालकी में सवार होकर सरकारी लाव लश्कर के साथ भ्रमण पर निकलेंगे कोतवालेश्वर महादेव महाराष्ट्र से आए हुए कलाकार बनाएंगे रंगोलिया और करेंगे प्रदर्शन दोपहर 3:00 चौक से निकलेगी महादेव की पारंपरिक यात्रा
सावन महीने के चतुर्थ सोमवार को राजधानी में होगी महादेव की विशेष पूजा अर्चना
RELATED ARTICLES