सिटी मोन्टेसरी स्कूल,इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव (कॉन्फ्लुएन्स-2025)’ का उद्घाटन 17 अगस्त, रविवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित । 17 से 20 अगस्त तक इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

श्रीमती गीता गांधी प्रबंधक सी एम एस स्कूल लखनऊ द्वारा आयोजित कनफ्लुएंस 2025 के उद्घाटन पर प्रेस को संबोधित करती हुई
सी.एम.एस इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता एवं विश्व शान्ति महोत्सव का उद्घाटन 17 अगस्त सी.एम.एस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया इस अवसर पर देश विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों का स्वागत करते हुए सीएमएस प्रबंधक प्रोफ़ेसर गीता गांधी ने कहा कि भावी पीढ़ी में एकता शांति के विचारों को बढ़ावा देना है इस आयोजन का मूल उद्देश्य है एवं विश्वास व्यक्त किया कि महोत्सव विभिन्न देश के छात्रों को एक दूसरे की सभ्यता पर संस्कृति से रूबरू कराकर विश्व एकता भविष्यवाणी शांति के नए द्वार खुलेगा
कॉन्फ्लुएन्स 2025 की संयोजिका एवं सीएमएस इंदिरानगर कैंपस की प्रधानाचार्य सुश्री कनिका कपूर से बताएं कि चार दिवसीय कॉन्फ्लुएन्स 2025 के अंतर्गत आगामी तीन दिन विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है एवं उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रतियोगिताओं से देश-विदेश के छात्रों को अपनी प्रतिभा एवं विचारों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का पूर्ण अवसर प्राप्त होगा अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में श्रीलंका, नेपाल एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।