यूपी – सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में तैनात DIG संजीव त्यागी का ऑडियो सैंपल लेने का आदेश दिया है बिजनौर में एसपी रहते उनके नाम से एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक बात कही जा रही है देहरादून के बुजुर्ग इस्लामुद्दीन अंसारी ने यह ऑडियो एसपी के व्हाट्सएप पर भेजकर पूछ लिया था कि क्या यह ऑडियो उन्हीं का है पुलिस ने इस्लामुद्दीन पर घृणा फैलाने वाला कंटेंट प्रसारित करने का मुकदमा दर्ज कर दिया इस कार्रवाई के खिलाफ इस्लामुद्दीन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामुद्दीन पर दर्ज केस रद्द कर दिया
सुप्रीम कोर्ट ने DIG संजीव त्यागी को तीन हफ्तों में वॉइस सैंपल देने का आदेश दिया है इसकी जांच हैदराबाद की फोरेंसिक लैब में होगी जांच से स्पष्ट होगा कि मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ आवाज IPS संजीव त्यागी की थी या नहीं









