कन्नौज में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर लापरवाही सामने आई है। छिबरामऊ स्थित सौ शय्या अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बिना सर्जन डिग्री वाला बाहरी व्यक्ति मरीज का पथरी का ऑपरेशन करता दिख रहा है। आरोप है कि जीएनएम महिला मरीज को बेहोशी का इंजेक्शन लगा रही है, जबकि अस्पताल में तैनात सर्जन मौके पर खड़े होकर निर्देश देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऑन-ड्यूटी सर्जन डॉ. विपिन दिखाई दे रहे हैं। मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं।








