Monday, November 3, 2025
spot_img
27 C
Lucknow
Monday, November 3, 2025
spot_img
Homeप्रदेश‘हर रविवार सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में जुट रही भीड़

‘हर रविवार सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में जुट रही भीड़

सेवा ही संगठन का मूल्य भाव: आनन्द द्विवेदी

लखनऊ 2 नवंबर, 2025 उत्तर विधान सभा क्षेत्र में ’हर रविवार, सेवा आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट रही है। सेवा शिविर का आयोजन अलीगंज स्थित महाराणा प्रताप पार्क सेक्टर क्यूं में आयोजित किया गया शिविर शुरुआत भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने फीता का किया गया।

लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपके द्वार तक पहुंचाने का कार्य सेवा शिविर के माध्यम से किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के कार्य पर काम करती है इसका जीता जागता उदाहरण यह शिविर है इस शिविर के माध्यम से सेवा के भाव से यह सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कॉविड जैसी महामारी में जब किसी पार्टी संगठन के लोग नहीं दिखते थे तब संगठन के कार्यकर्ताओ ने हर मोर्चे पर खड़े होकर के जन सेवा कार्य करने का काम किया है । विधायक डॉ नीरज बोरा का सरकार की इन जनहितकारी योजनाओं से आमजन को सशक्त बनाने का यह प्रयास समाज में खुशहाली और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।

पार्षद श्री स्वदेश सिंह ने आयोजित सेवा शिविर जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वोटर कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजनाओ का लाभ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों को लाभ दिलाने का काम किया। सेवा शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली तथा मौके पर आनलाइन आवेदन किया।

शिविर में लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, पार्षद स्वदेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष लवकुश द्विवेदी, अनुराग साहू ने मौके पर ही बने आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को सौंपे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!