हाथरस एसपी का चोरी हुई बाइक को लेकर दरोगा को फटकारा कहाँ आधा घंटे मे बाइक बरामद नहीं हुई तो कर दुगा सस्पेंड जिस का वीडियो हुआ वायरल पुलिस अगर चाहे तो कोई भी अपराधी पाताल मे छुप जाये तो उसे खोदकर बाहर निकालकर ला सकती है उसके अलाबा एक कहाबत ये भी सुनी होंगी पुलिस अगर चाहे तो चोर मंदिर के सामने से भी एक चपल भी नहीं उठा कर ले जा सकता हाथरस के सिकंद्राराऊ क्षेत्र मे कावड़िये सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए थे जिनका हाल चाल जानने के लिए गुरुबार को एसपी निपुण कुमार अग्रवाल ओर डी एम आशीष कुमार जिला अस्पताल पहोचे डी एम ओर एसपी अस्पताल से बाहर निकले तभी एक पति ओर पत्नी बाइक चोरी होनी की शिकायत लेकर एसपी के पास पहोचे ओर अपनी पीड़ा बताने लगे उसके बाद एसपी निपुण कुमार अग्रवाल ने बागला अस्पताल चौकी इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकारना शुरू कर दिया एसपी ने दरोगा को फटकार लगाते हुये कहाँ आधे घंटे मे चोरी हुई बाइक को बरामद कर के लाओ नहीं तो तुम्हे सस्पेंड कर दुगा एसपी की डाट सुन दरोगा के हाथ पैर फूल गए बह जी सिर जी सर करने लगा एसपी के निकलते दरोगा ओर उनकी टीम शहर मे खोई हुई बाइक की तलाश मे निकल पड़े