Wednesday, February 5, 2025
spot_img
15.6 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
Homeक्राइमहाथरस एसपी का चोरी हुई बाइक को लेकर दरोगा को फटकारा

हाथरस एसपी का चोरी हुई बाइक को लेकर दरोगा को फटकारा

हाथरस एसपी का चोरी हुई बाइक को लेकर दरोगा को फटकारा कहाँ आधा घंटे मे बाइक बरामद नहीं हुई तो कर दुगा सस्पेंड जिस का वीडियो हुआ वायरल पुलिस अगर चाहे तो कोई भी अपराधी पाताल मे छुप जाये तो उसे खोदकर बाहर निकालकर ला सकती है उसके अलाबा एक कहाबत ये भी सुनी होंगी पुलिस अगर चाहे तो चोर मंदिर के सामने से भी एक चपल भी नहीं उठा कर ले जा सकता हाथरस के सिकंद्राराऊ क्षेत्र मे कावड़िये सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए थे जिनका हाल चाल जानने के लिए गुरुबार को एसपी निपुण कुमार अग्रवाल ओर डी एम आशीष कुमार जिला अस्पताल पहोचे डी एम ओर एसपी अस्पताल से बाहर निकले तभी एक पति ओर पत्नी बाइक चोरी होनी की शिकायत लेकर एसपी के पास पहोचे ओर अपनी पीड़ा बताने लगे उसके बाद एसपी निपुण कुमार अग्रवाल ने बागला अस्पताल चौकी इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकारना शुरू कर दिया एसपी ने दरोगा को फटकार लगाते हुये कहाँ आधे घंटे मे चोरी हुई बाइक को बरामद कर के लाओ नहीं तो तुम्हे सस्पेंड कर दुगा एसपी की डाट सुन दरोगा के हाथ पैर फूल गए बह जी सिर जी सर करने लगा एसपी के निकलते दरोगा ओर उनकी टीम शहर मे खोई हुई बाइक की तलाश मे निकल पड़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights