हिमाचल के बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज को कांग्रेस विधायक रामकुमार चौधरी की बीवी की कार का चालान काटना भारी पड़ गया. अब सुक्खू सरकार ने उन्हें लंबी छुट्टी पर भेज दिया जिसके बाद इल्मा अपने सरकारी आवास से अपना सामान कार में पैक करके अपनी मां के साथ हिमाचल से निकल गई हैं और वह अपने घर मुरादाबाद पहुंच गई है.