अगले माह 1 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी है। 1 नवम्बर की सुबह 09:11 बजे से एकादशी शुरू होगी और 2 नवम्बर को सुबह 07:31 बजे तक रहेगी।
8 जून से बंद चल रहे मांगलिक कार्य 1 नवम्बर से शुरू होंगे। लेकिन तुला संक्रांति दोष और चंद्र बल दोष के चलते शुभ विवाह मुहूर्त 21 नवम्बर से शुरू होंगे जो 6 दिसंबर तक रहेंगे। 2026 में विवाह के 54 मुहूर्त रहेंगे।
विवाह मुहूर्त नवम्बर- 21, 22, 23, 24, 25, 26 व 30
दिसम्बर- 1, 4, 5 व 6









