13 साल की बच्ची से कहा गया वर्जिनिटी सर्टिफिकेट, लाओ वरना TC ले जाओ मामला यूपी के मुरादाबाद के एक मदरसे का है जहां छात्रा के परिजनों का आरोप है कि, मदरसा मैनेजमेंट ने उनसे स्पष्ट कहा कि वर्जिनिटी सर्टिफिकेट देने के बाद ही मदरसे में एंट्री मिलेगी। आरोप है कि वर्जिनिटी सर्टिफिकेट नहीं देने पर मदरसा मैनेजमेंट ने छात्रा को मदरसे से बाहर निकाल दिया परिजनों से कहा गया कि वो छात्रा की टीसी ले जाएं परिजनों ने मदरसा प्रबंधन पर अभद्रता करने के आरोप भी लगाए हैं









