New Delhi 1990 बैच के रिटायर्ड IAS राजकुमार गोयल होंगे देश के नये मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) राज कुमार गोयल केन्द्र सरकार में कानून और न्याय विभाग के सचिव के पद पर आसीन रहे हैं.केंद्रीय सूचना आयोग में आठ नए सूचना आयुक्त भी नियुक्त होंगे, जिनमें दो महिलाएँ शामिल हैं. इनमें पूर्व रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा और कानूनी विशेषज्ञ व पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड की सदस्य सुधा रानी रिलांगी होंगी.सूत्रों ने बताया कि पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी खुशवंत सिंह सेठी, पूर्व IPS अधिकारी और गृह मंत्रालय व इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ काम कर चुके स्वागत दास, वरिष्ठ पत्रकार पी आर रमेश, सुरेंद्र सिंह मीणा, आशुतोष चतुर्वेदी और संजीव कुमार जिंदल भी चुने गए सूचना आयुक्त के पद के लिए चुने गए हैं.राजकुमार गोयल 15 दिसंबर को CIC के रूप में शपथ लेंगे










