UP के आगरा में साइबर ठगों ने 2017 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ रहीं शिवांकिता को डिजिटल अरेस्ट करते हुए 2 घंटे वीडियो कॉल पर कैद रखा गया। उन्हे डराकर 99 हजार ऐंठ लिए गए। साइबर ठगों ने खुद को CBI अफसर बताया था। वह डर गई और 99 हज़ार का चूना लग गया।
फेमिना मिस इंडिया रही शिवांकिता दीक्षित ने बताया की वर्दी में एक शख्स ने उसे कहा आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम लिया गया और दिल्ली में एक बैंक खाता खोला गया है। इस बैंक खाते में मानव तस्करी, मनी लांड्रिग और बच्चों के अपहरण की फिरौती की रकम ट्रांसफर की गई है। वीडियो कॉल पर एक शख्स पुलिस की ड्रेस में दिख रहा था।उसकी वर्दी पर थ्री स्टार लगे थे।बैकग्राउंड में साइबर पुलिस दिल्ली लिखा था। एक के बाद एक चार ऑफ़िसरों से बात करवाई गई।एक महिला ऑफिसर से भी बात हुई।उसने कहा कि जल्द से जल्द मामला रफा दफा कर लो नहीं तो गिरफ्तारी के बाद जेल जाना पड़ेगा।