6 दिसंबर को होने वाले सीता-राम विवाह पञ्चमी-महोत्सव के लिए नेपाल का जनकपुर पूरी तरह तैयार है।
सप्ताह भर चलने वाले सीता-राम विवाह पञ्चमी-महोत्सव को देखते हुए आज आधी रात से जनकपुरधाम-क्षेत्र में मांस-उत्पादों और शराब की आपूर्ति पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।