कानपुर में 62 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला अब रहस्य बन गया है, पत्नी मधु तिवारी ने पति कमलापति तिवारी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और औरैया में मिले शव की शिनाख्त पति के रूप में की थी, लेकिन पोस्टमार्टम में शव की उम्र 21 वर्ष निकली जिससे मामला पलट गया,कोर्ट ने हत्या के आरोपी बेटे रामजी की DNA जांच के आदेश दिए हैं,पिता की हत्या में रामजी और उसका दोस्त ऋषभ जेल में हैं, अब शक है कि शव किसी अन्य युवक का हो सकता है, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है









