75वें संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव राष्ट्र निर्माण के लिए संविधान के आधार पर कार्य किया है। 75वें संविधान दिवस के अवसर पर सभी से आवाहन है कि श्रद्धेय भीमराव साहब अंबेडकर जी की विचारधारा और प्रेरणा के अनुसार हमें एकजुट होकर के राष्ट्र निर्माण और जन सेवा के लिए कार्य करना है। हम अपने मौलिक अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का पालन भी करेंगे। उपस्थित पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ भी दिलाई।
आनंद द्विवेदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों और निर्दोष नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लखनऊ सक्रिय सदस्यता अभियान सत्यापन अधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष हरदोई श्री कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विपक्ष ने संविधान बदलने के दुष्प्रचार से जनता को भ्रमित किया लेकिन हाल ही में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिले जनादेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता विपक्ष के झूठ को पहचान चुकी है। मोदी सरकार ने संविधान की सही मायने में रक्षा करते हुए तीन तलाक और धारा 370 को ख़त्म करने वाले फैसले लिए। साथ ही, महिला आरक्षण विधेयक, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10% आरक्षण देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जिसके लिए जनता भाजपा के साथ है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक अभिषेक खरे ने संविधान की उद्देशिका प्रस्तावना का पाठन किया।
कार्यक्रम में रमेश तूफानी, मानसिंह, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता,विवेक तोमर, घनश्याम अग्रवाल, राकेश सिंह, लखविंदर सिंह, सीता नेगी, विपिन सोनकर, विनायक पांडे और बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।