लखनऊ 28 जनवरी अवध लेडिज कलब लखनऊ के द्वारा अवध शक्ति सम्मान 2026 से कला ,साहित्य, चिकित्सा के क्षेत्र मे कार्य करने वाली अवध के साहित्य और महिलाओ को सम्मानित किया गया।
अर्चना गुप्ता के मंच संचालन मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डा विद्या बिन्दु सिंह,
विशिष्ट अतिथि पूर्णिमा पाण्डे, के करकमलो से सम्मानित किया गया । कलब की अध्यक्ष ज्योति कौल ने जानकारी देते हुए बताया की नब्बे वर्ष के उत्सव का यह पहला आयोजन है । अवध के नवाबो और बेगमो ने महिलाओ की सहभागिता को स्वतंत्रता संग्राम मे सुनिश्चित करने और महिलाओ को घर से ही सहयोग करने की प्रेरणा के साथ इस अवध लेडिज कलब की 1936 मे इसकी स्थापना की गयी थी ।जो अपने नब्बे वर्ष पूर्ण करने की ओर अग्रसर है । पुरानी से लेकर वर्तमान मे महिलाओ की भागीदारी प्रत्येक श्रेत्र मे है सभी क्षेत्रो मे श्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर रही है ।जिसमे क्लब की महिलाओ की भागीदारी रहती है।अतः कलब प्रत्येक वर्ष महिलाओ को उनकी विशिष्टता के आधार पर चयनित करके सम्मानित किया जाता है। सचिव मनोरमा मिश्रा ने क्लब के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया की क्लब की साहित्यिक समाजिक, सांस्कृतिक, सभी कार्यो मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है ।
मीरा गर्ग को नाटय और संस्कृति क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान, वीना चतुर्वेदी
शीला तिवारी को सामाजिक उत्थान एव चैरिटि के लिए,आशा तिवारी को सामाजिक कार्यो के साथ क्लब के प्रत्येक कार्यो मे सहयोग के लिए, दूरदर्शन आकाशवाणी के साथ सम्मानित मंचो पर लोक गायन के क्षेत्र मे सक्रिय इंदु सारस्वत को , लेखन के क्षेत्र मे अपनी। लेखिका साथी डॉ किरण दयाल को विशिष्ट लेखन शैली से साहित्य मे विशिष्ट पहचान बना चुकी , चिकित्सा सेवाओं से समाज में आम जन को लाभान्वित करने के लिए अपना स्थान सभी के ह्दय मे बनाने के लिए डॉ सरोजनी सक्सेना को सम्मानित किया गया।









