लखनऊ RTO लखनऊ संजय तिवारी ने संभाला कार्यभार।राजधानी लखनऊ की आरटीओ की संभालेंगे कमान।पहला दिन RTO लखनऊ संजय तिवारी का सभी कर्मचारियों ने किया स्वागत।आरटीओ लखनऊ ने कहा रोड सेफ्टी पर देगे ध्यान।RTO लखनऊ में कहा मेरा विभाग राजस्व अर्जन के रूप में महत्वपूर्ण काम करता है।रोड सेफ्टी को ले कर जन जन जागरूकता करेगे लोग रोड सेफ्टी के नियम का पालन करे।जनता से अपील की कोई भी ऑनलाइन लाइसैंस के लिए डायरेक्ट भर सकता है फॉर्म।किसी भी तरह को दलाली या कोई शिकायत होने पर जनता अधिकारी से मिल कर अवगत कराए।जनता की समस्याओं को सुना पहली प्रात्मिकता होगी।
RTO लखनऊ संजय तिवारी ने संभाला कार्यभार
RELATED ARTICLES