एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कावड़ मार्गों व मंदिरों का निरीक्षण पिलखुवा। आगामी श्रावण कावड़ यात्रा के दृष्टिगत हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पिलखुवा क्षेत्रांर्तगत पड़ने वाले कावड़ मार्गों व शिव मंदिरों का निरीक्षण किया गया। और कावड़ियों की सुरक्षा व उन्हें किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल पिलखुवा पहुँचे और उन्होंने आगामी श्रावण कावड़ यात्रा के दृष्टिगत थाना पिलखुवा क्षेत्रांगत में पड़ने वाले कावड़ मार्गो व चंडी मंदिर एवं प्राचीन शिव मंदिर दहपा का भ्रमण कर मंदिर कमेटी के सदस्यों से विचार विमर्श किया और हर असमाजिक गतिविधियों पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया। कावड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो व कावड़ियों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी न हो इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली पिलखुवा प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने रूट डार्यवर्जन एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने हेतु भी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर वहां से रवाना हो गए।
कावड़ियों की सुरक्षा में न हो कोई चूक, असमाजिक गतिविधियों की तत्काल दें सूचना – एएसपी
RELATED ARTICLES