मणिपुर में प्रेस वार्ता मे पत्रकारों से डर गए राहुल गांधी।
पत्रकारों के सीधा सरल सवाल से डरकर भागे राहुल गांधी।
पत्रकार ने सिर्फ इतना पुछा – बंगाल मे भी ममता दीदी के खिलाफ कब आंदोलन करोगे , महिलाओ को निर्वस्त्र करके पिटा जा रहा, आये दिन बम बाजी…⁉️
राहुल ने कहा, “मुझसे कोई सवाल न पूछें आप।”
जबकि राहुल गाँधी जिस तरह अपने विरोधी दलों पर निशाना बना कर सवाल पूछते है वैसे इनकी जिम्मेदारी हैं जबाब देने की फिर भी पत्रकारों सै कहा कि
“मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने नहीं आया हूं।”
फिर प्रेस वार्ता में पत्रकारों को क्यो बुलाया था , इसी आचरण को हिटलरशाही रवैया कहते हैं