हरदोई भाजपा विधायक Alka Singh Arkvanshi ने नगर पालिका परिषद संडीला के अध्यक्ष पर हिन्दू समाज और व्यापारियों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है, उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि सण्डीला नगर पालिका अध्यक्ष हिंदू समाज से भेदभाव करते हैं, हिंदू बाहुल्य वार्ड में सरकार द्वारा कराया जा रहा विकास कार्य नहीं होने दिया जा रहा है, हर साल हिंदू समाज पर टैक्स लगाया जाता है और व्यापारियों से भी अवैध और मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है। इसलिए संडीला पालिका का परसीमन कराया जाना बेहद जरुरी है। आपको बता दें कि सण्डीला में पालिकाध्यक्ष पर ये कोई पहला आरोप नहीं है, धर्मगत भेदभाव को लेकर उन पर इससे पूर्व भी कई बार आरोप लग चुके हैं। इस बार चूंकि स्थानीय एमएलए ने मामले को गंभीरता से लिया तो प्रकरण सुर्खियां बन गया।
सण्डीला के पालिकाध्यक्ष पर हिन्दुओं की उपेक्षा का आरोप एमएलए ने सीएम से की शिकायत
RELATED ARTICLES