लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में UPRNN का घटिया निर्माण स्वीमिंग पूल और ट्रैक बनाने में करोड़ों की बंदरबांट स्मार्ट सिटी योजना के तहत UPRNN को मिला था काम ट्रैक बनने से पहले ही उखड़ा, स्वीमिंग पूल में सीपेज है
UPRNN के इंजीनियर निर्माण का सारा पैसा खर्च कर गए अब घटिया निर्माण की रिपेयरिंग कैसे हो,खाते में पैसा नहीं स्वीमिंग पूल में पानी चलाने पर मिट्टी और बालू आता है मंडलायुक्त रोशन जैकब ने FIR के दिए थे निर्देश UPRNN के प्रोजेक्ट मैनेजर और ठेकेदार पर नहीं हुई FIR
UPRNN के एमडी योगेश पवार ने मामले को दबा दिया
करोड़ों गटकने वाले प्रोजेक्ट मैनेजर को दूसरी जगह ट्रांसफर किया