भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आज महापुरुषों की प्रतिमाओ और आसपास के स्थलो पर चलाए जाने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए मौनी बाबा मंदिर के पास महात्मा गांधी जी एवं आलमबाग बस स्टैंड के पास डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति व स्थल की साफ-सफाई करके माल्यार्पण किया ।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर में 14 अगस्त तक 60 से अधिक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आस- पास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा एवं अमर बलिदानियों, व महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।