शासन ने पश्चिम यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल भाटी और रवि नागर समेत 11 अपराधियों की जेल बदले जाने का निर्णय लिया हैं कारागार विभाग ने प्रशासनिक आधार पर 11 अपराधियों क़ो दूसरी जेलों मे शिफ्ट किये जाने का आदेश जारी,गौतमबुद्धनगर की जेल मे बंद गैंगस्टर अनिल भाटी उर्फ़ सोनू भाटी क़ो जिला कारागार अम्बेडकरनगर रवि नागर उर्फ़ रवि काना क़ो जिला कारागार बांदा भेजे जाने का आदेश,गौतमबुद्धनगर जिला जेल मे ही बंद जोगेंद्र उर्फ़ जुगला क़ो जिला कारागार बहराइच भेजे जाने का आदेश जारी.
कुख्यात भाटी समेत 11 अपराधियों की बदली गयी जेल
RELATED ARTICLES