लखनऊ अपराधियों के हौसले बुलंद CCTV मे कैद हुई घटना अपराधियों ने बोला दुकानदार के ऊपर हमला गुड़म्बा थाने के क्षेत्र मे जगरानी हॉस्पिटल के पास मोहम्मद मोहिब खान की चाय की दुकान पर हमला दबंग फैज़ व कुछ अज्ञात लोग दुकान पर बोला हमला प्रार्थी के मौजूद न होने पर मौजूदा वर्करों जिनका नाम अफ़ज़ल व फ़ैज़ल से वसूली न मिलने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।घटना करने वाले गबगों के ऊपर दर्ज हैं कई थानो में मुकदमा।काफी देर चलता रहा दुकान पर तांडव और देखते रहे लोग दबंगो द्वारा मामला मैनेज करने मे जुटे लोग।पूरी घटना CCTV मे कैद के बाद पुलिस के हाथ खाली।
अपराधियों के हौसले बुलंद CCTV मे कैद हुई घटना
RELATED ARTICLES