राजधानी लखनऊ में बच्चा चोरो का आतंक लगातार व्याप्त है।
अलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गल्ला मंडी चौकी क्षेत्र में नींबू मंडी जो कि गल्ला मंडी के पीछे का इलाका है, शाम को क्षेत्रीय लोगो की मदद से उस समय जब ये बच्चा चोर छोटे बच्चे को ले जा रहा था तभी वही के लोगो ने इस युवक को पकड़ कर बैठा लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर अलीगंज up 112 PRV 2 W 6373 एव VA PRV 4W0491पहुची। तेज तर्रार पुलिस कर्मचारी अक्षय भाटी, अजीत शुक्ला अपने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुचे ,और इस बच्चा चोर को तुरंत थाने पर पहुचाया।पकड़ा गया युवक कमलापुर का निवासी बताया जा रहा ,पुलिस पूछताछ करने में जुटी।