लखनऊ 13 नवंबर साहित्य अकादेमी दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले प्रतिष्ठित बाल साहित्य पुरस्कारों का इस साल का अर्पण समारोह बृहस्पतिवार 14 नवंबर को शाम 5 बजे भागीदारी भवन प्रेक्षागृह, छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, गोमती नगर, में होगा। समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित, साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कुमुद शर्मा. सचिव के. श्रीनिवासराव भी शामिल होंगे। इस दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन हिंदी संस्थान के निराला सभागार में आयोजित तीन सत्रों में लेखकों के सम्मेलन के साथ काव्यपाठ और संगोष्ठी के सत्र चलेंगे।